![Wrestler Nisha Murder Case: रेसलर निशा के हत्यारों का अब तक सुराग नहीं, आरोपी कोच की पत्नी और साला गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/8a64f3e8757f1a07292597762c2631b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Wrestler Nisha Murder Case: रेसलर निशा के हत्यारों का अब तक सुराग नहीं, आरोपी कोच की पत्नी और साला गिरफ्तार
ABP News
Wrestler Nisha Murder Case: परिवार और ग्रामीणों की मांग है कि मुख्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो. दोषियों को फांसी की सजा मिले.
Wrestler Nisha Murder Case: हरियाणा के सोनीपत में पहलवान निशा दहिया (Nisha Dahiya) और उसके भाई सूरज दहिया (Suraj Dahiya) को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया. लेकिन अब तक मुख्य आरोपी और निशा की हत्या का आरोपी कोच पवन कुमार फरार है. हालांकि पुलिस ने आरोपी पवन की पत्नी और साले को गिरफ्तार कर लिया है. कल पहलवान निशा दहिया और सूरज दहिया का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
आरोपी कोच की पत्नी और साले को पुलिस ने दबोचा
More Related News