WPI Inflation: महंगाई ने दिया आम आदमी को 'शॉक', बिगड़ा किचन का बजट, जानें क्या बोले एक्सपर्ट
ABP News
WPI Inflation: ओमिक्रोन और कोरोना के खतरे के बीच जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है. थोक महंगाई दर ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. थोक महंगाई दर 14.23 पर पहुंच गई है.
ओमिक्रोन और कोरोना के खतरे के बीच जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है. थोक महंगाई दर ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. थोक महंगाई दर 14.23 पर पहुंच गई है. महंगाई लगातार आठवें महीने चढ़ी है और यह 10 प्रतिशत से ऊपर है. थोक महंगाई दर बढ़ने का मतलब ये है कि लागत बढ़ गई है और जिसकी मार आखिरकार जनता पर पड़नी तय है. अब तक जो महंगाई आम जनता की जेब पर चुभ रही थी अब वही महंगाई आंकड़ों में दिखाई देनी शुरू हो गई है. अब सवाल है कि लगातार महंगाई में जिंदगी कैसे चले?
आंकड़ों में समझिए फर्क
More Related News