![Worst Habits For Teeth: अगर आप भी हैं इन 4 आदतों के शिकार, तो आज ही छोड़ दें दातों को करती हैं खराब](https://c.ndtvimg.com/2019-07/u3qmlvrg_teeth_625x300_19_July_19.jpg)
Worst Habits For Teeth: अगर आप भी हैं इन 4 आदतों के शिकार, तो आज ही छोड़ दें दातों को करती हैं खराब
NDTV India
Bad Habits For Teeth: मानव शरीर का एक अभिन्न अंग होने के कारण दांत कई कारकों से बहुत प्रभावित हो सकते हैं. यहां आपकी कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है जो आपके दांतों को खराब कर सकती हैं.
Worst Habits For Teeth: भोजन को चबाकर पाचन में सहायता करने से लेकर बोलने में सहायता करने तक दांत रोजमर्रा की जिंदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. क्या आप जानते हैं कि शरीर का एकमात्र हिस्सा जिसमें खुद को ठीक करने की क्षमता नहीं है, वह है दांत? यह बात मौखिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत को महसूस कराती है. आम धारणा के विपरीत केवल ब्रश करना ही पर्याप्त नहीं होगा. आपकी स्किनकेयर रूटीन की तरह मजबूत और स्वस्थ दांतों को सुनिश्चित करने के लिए एक अच्छा मौखिक स्वास्थ्य का होना जरूरी है. मानव शरीर का एक अभिन्न अंग होने के कारण दांत कई कारकों से बहुत प्रभावित हो सकते हैं. यहां आपकी कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है जो आपके दांतों को खराब कर सकती हैं.