World Tourism Day: विश्व पर्यटन दिवस पर केजरीवाल सरकार ने लॉन्च किया 'दिल्ली टूरिज़्म एप', मिलेगी दिल्ली दर्शन से जुड़ी हर जानकारी
ABP News
World Tourism Day: देखो मेरी दिल्ली एप के ज़रिए आप दिल्ली में कौन-कौन से ऐतिहासिक स्थल हैं, कौन-कौन से मनोरंज स्थल हैं, कौन-कौन से पार्क हैं, उससे जुड़ी हर जानकारी इस एप पर देख सकते हैं.
World Tourism Day: विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसा मोबाइल एप लॉन्च किया है, जहां दिल्ली के पर्यटन से जुड़ी हर जानकारी मिल सकेगी. दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग ने ‘देखो मेरी दिल्ली’ नाम से यह दिल्ली टूरिज़्म एप बनाया है. एप लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां पर्यटन से संबंधित एक एप बनाया गया है. इसकी मदद से लोग अपने आसपास के ऐतिहासिक और मनोरंजन स्थलों की जानकारी लेकर वहां जा सकते हैं.
‘देखो मेरी दिल्ली’ एप लॉन्च करने के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी दिल्ली वासियों, देशवासियों और विश्व भर से जो लोग देश व दिल्ली में आते हैं, उनके लिए यह एप बहुत ही उपयोगी साबित होगा. दिल्ली एक ऐतिहासिक शहर है और आधुनिक शहर भी. दिल्ली में खाने की शानदार जगहें हैं, मनोरंजन की ढेर सारी चीजें हैं, ऐतिहासिक स्थल हैं अब तक बस एक चीज की कमी थी, वह थी जानकारी की, उस कमी को यह एप पूरा करेगा. इस एप को बहुत ही अच्छे और यूजर फ़्रेंडली तरीके से डिजाइन किया गया है.