
World Thalassaemia Day 2021: कैसे पहचानें कि आपको थैलेसीमिया है? यहां इस बीमारी से बचाव के उपाय हैं
NDTV India
World Thalassaemia Day 2021: विश्व थैलेसीमिया दिवस पर बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना और आवश्यक कदम उठाने का प्रयास किया जाता है. थैलेसीमिया के लक्षण और बचाव के उपायों के साथ इस बीमारी के बारे में कुछ फैक्ट्स जानने के लिए पढ़ें.
World Thalassaemia Day 2021: थैलेसीमिया ब्लड से संबंधित, आनुवंशिक विकार है. यह जीनों की कमी या जीन में त्रुटियों के कारण होता है जिनका काम लाल रक्त कोशिकाओं में एक प्रोटीन, हीमोग्लोबिन के उत्पादन होता है. रोग की जटिलता जीन में शामिल उत्परिवर्तन और उनके परस्पर क्रिया पर निर्भर करती है. जबकि थैलेसीमिया दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करता है, बहुत से लोगों को स्थिति के बारे में पता नहीं होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, भारत में 4 मिलियन से अधिक व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित हैं. विश्व थैलेसीमिया दिवस पर बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना और आवश्यक कदम उठाने का प्रयास किया जाता है. थैलेसीमिया के लक्षण और बचाव के उपायों के साथ इस बीमारी के बारे में कुछ फैक्ट्स जानने के लिए पढ़ें.More Related News