World Test Championship: Prithvi Shaw के मोटापे की वजह से नहीं हुआ टीम में सिलेक्शन, दी Rishabh Pant से सीखने की सलाह
Zee News
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) की टीम में बाहर है. बीसीसीआई के सूत्र ने उनके वजह को इसकी बड़ी वजह बताया है.
नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान किया जिसमें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम नहीं था. शानदार फॉर्म में चल रहे शॉ को टीम में जगह नहीं देने के बाद से ही मैनेजमेंट के इस फैसले की खूब आलोचनाएं हो रही हैं. हालांकि इसी बीच बीसीसीआई से जुड़े सूत्र की तरफ से एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है. बीसीसीआई (BCCI) से जुड़े एक सूत्र ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम में जगह नहीं देने की वजह का खुलासा किया है. सूत्र ने बताया कि टीम इंडिया में वापसी के लिए पृथ्वी शॉ को अपनी फिटनेस पर काम करना होगा, उन्हें अपना वजन कम करना होगा. टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से सूत्र ने यह भी कहा कि शॉ के पास सीखने के लिए ऋषभ पंत का उदाहरण है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी उनके वजन के चलते टीम से बाहर कर दिया था लेकिन उन्होंने खुद पर काम किया और शानदार वापसी की.More Related News