
World Test Championship: Ajit Agarkar ने टीम इंडिया को दी ये अहम सलाह, Virat Kohli नहीं होंगे सहमत
Zee News
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने भारतीय टीम को सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के साथ अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करनी चाहिए.
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) को लेकर अहम सलाह दी है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड 18 से 22 जून तक साउथेम्प्टन में भिड़ेंगे. टेस्ट क्रिकेट के इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है. अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को अपने तीन मुख्य तेज गेंदबाजों-जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के साथ अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करना चाहिए. अगरकर ने एक टीवी शो में कहा, ‘शमी और बुमराह भारतीय टेस्ट टीम की गेंदबाजी लाइन अप के नंबर एक गेंदबाज हैं. ये तीन तेज गेंदबाज तो निश्चित तौर पर खेलेंगे और अगर सीमिंग विकेट हुई तो आप शायद चौथा गेंदबाज भी खेलते हुए देखें’.More Related News