![World Test Championship: इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने शेयर की होटल रूम के खूबसूरत व्यू की तस्वीरें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/03/838626-untitled.png)
World Test Championship: इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने शेयर की होटल रूम के खूबसूरत व्यू की तस्वीरें
Zee News
टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है. 18 जून से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड आमने सामने होंगे.
लंदन: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड 18 जून को भिड़ेंगे. टेस्ट क्रिकेट के इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है. Touchdown Hello Southampton! That’s our view from the room balcony..Your thoughts? We are in Southampton पुरुष टीम के साथ महिला टीम भी आयी है जो इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 के अलावा एक टेस्ट मैच खेलेगी जिसकी शुरुआत 16 जून से ब्रिस्टल में होगी. — K L Rahul (@klrahul11) — Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) — Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) — Rohit Sharma (@ImRo45)More Related News