World's Most Surveilled City: सबसे ज्यादा 'CCTV निगरानी' वाले शहरों की लिस्ट में दिल्ली टॉप पर, न्यूयॉर्क और शंघाई को छोड़ा पीछे
ABP News
Most Surveilled City: फोर्ब्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर इस लिस्ट को पोस्ट किया है. इस लिस्ट में लंदन दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर मौजूद है. मुंबई इस लिस्ट में 18वें स्थान पर मौजूद है.
Most Surveilled City: दुनिया के सबसे ज्यादा 'निगरानी वाले शहरों' की लिस्ट में देश की राजधानी दिल्ली ने पहला स्थान हासिल किया है. इस लिस्ट में लंदन दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर मौजूद है. इसके अलावा भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई भी इस लिस्ट में 18वें स्थान पर मौजूद है. खास बात ये है कि दिल्ली और चेन्नई ने इस लिस्ट में अमेरिका के न्यूयॉर्क और चीन के शंघाई जैसे शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है. फोर्ब्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर इस लिस्ट को पोस्ट किया है. टेक्नोलॉजी साइट कंपेरिटेक (Comparitech) ने दुनिया भर के प्रमुख शहरों में 'प्रति स्क्वायर मील' (per square miles) पर मौजूद 'निगरानी कैमरों' (सीसीटीवी कैमरा) के डेटा के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली 1,826.6 सीसीटीवी कैमरे प्रति स्क्वायर मील के साथ इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद है. लंदन 1,138.5 सीसीटीवी कैमरे प्रति स्क्वायर मील साथ इसमें दूसरे स्थान पर है. वहीं चेन्नई इस लिस्ट में 609.9 सीसीटीवी कैमरे प्रति स्क्वायर मील के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. मुंबई इस लिस्ट में 18वें स्थान पर है, जहां प्रति स्क्वायर मील 157.4 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.More Related News