
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
ABP News
World's Most Expensive Bike Price: नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर की कीमत 11 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में करीब 81.75 करोड़ (81,75,38,150) रुपये की है.
Neiman Marcus Limited Edition Fighter Price: अगर महंगी मोटरसाइकिल में आपकी दिलचस्पी है तो बहुत लाजमी है कि आपके मन में भी यह ख्याल आया होगा कि दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल कौनसी है, कैसी दिखती है, और उस मोटरसाइकिल में ऐसी क्या खासियत होगी जो उसे दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल बनाती है. आम तौर पर कभी न कभी हम सभी ऐसा सोच ही लेते हैं, तो चलिए आज जान भी लेते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल कौनसी है. इसका नाम नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर है.
Neiman Marcus Limited Edition Fighter की कीमतनीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर की कीमत 11 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में करीब 81.75 करोड़ (81,75,38,150) रुपये की है. मोटरसाइकिल की नीलामी कीमत 110,000 डॉलर से शुरू हुई थी लेकिन आखिर में यह लगभग 100 गुना ज्यादा कीमत के साथ 11 मिलियन डॉलर में बिकी. किसी ने नहीं सोचा था कि इसकी इतनी ज्यादा बोली लगेगी.