World Rivers Day 2021: जानिए विश्व नदी दिवस का इतिहास, महत्व और उद्देश्य, इस तरह करें भागीदारी
ABP News
World Rivers Day 2021: दुनिया भर हर साल विश्व नदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य लोगों को नदियों के बारे में जागरुक करना और उनके संरक्षण को प्रेरित करना है.
World Rivers Day 2021: इन दिनों जल प्रदूषण का दुनिया भर में बड़े पैमाने पर खतरा मंडरा रहा है. हमारी नदियां, खासकर इंसानी लापरवाही के कारण नरक से गुजर रही हैं. विश्व नदी दिवस दुनिया भर में नदियों की स्थितियों पर ध्यान को आकर्षित करता है और उनकी स्वच्छता की तरफ जन जागरुकता लाने का उद्देश्य बताता है. सभी देशों में नदियां प्रदूषित हो रही हैं और किसी न किसी तरह से नुकसान पहुंचाया जा रहा है. चाहे कपड़ों की धुलाई हो, उनके किनारों पर पशुओं की सफाई या उनमें कचरों का निपटाना, नहाना या धार्मिक आयोजन, सदियों से बिना रुकावट के बहने वाले इन प्राकृतिक जल स्रोतों को इंसान मैला कर रहे हैं.
विश्व नदी दिवस का क्या है इतिहास?