
World Pneumonia Day: निमोनिया के लिए खतरनाक है वायु प्रदूषण, जानें माता-पिता बच्चों को इससे बचाने के लिए क्या करें
NDTV India
Air pollution health risks: A recent World Health Organization report showed that over 100,000 children under five in India died due to indoor and outdoor air pollution in 2016. One important threat to child health posed by household air pollution is pneumonia, which is the leading infectious cause of death among children under five in the country and the world.
World Pneumonia Day 2021: देश भर के प्रमुख शहरों में हवा की बिगड़ती गुणवत्ता अखबारों की सुर्खियों में छाई हुई है. यह एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है क्योंकि वायु प्रदूषण के प्रभाव दूरगामी हैं, खासकर बच्चों के लिए. विश्व निमोनिया दिवस पर आइए जानते हैं निमोनिया के बारे में और जानें कि हम अपने बच्चों को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि 20161 में भारत में पांच साल से कम उम्र के 100,000 से अधिक बच्चों की मृत्यु इनडोर और बाहरी वायु प्रदूषण के कारण हुई थी. घरेलू वायु प्रदूषण से बच्चों के स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा निमोनिया है, जो बच्चों में मृत्यु का प्रमुख संक्रामक कारण है. वायु प्रदूषण से बढ़ सकता है निमोनिया का खतरा