
World Physical Therapy Day 2021: ये हैं 6 सामान्य फिजिकल थेरेपी ट्रिटमेंट, जानें किन समस्याओं से दिलाती हैं आराम
NDTV India
World Physical Therapy Day: हम में से ज्यादातर को पता होना चाहिए कि फिजियोथेरेपी गठिया, तनाव (गर्दन, पैर, हाथ, रीढ़), या किसी भी प्रकार की सर्जरी के बाद की रिकवरी से संबंधित मामलों को ठीक करने में सहायता करती है.
World Physical Therapy Day 2021: विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस हर 8 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिन 1996 से मनाया जाता है. फिजिकल थेरेपी के लिए विश्व परिसंघ ने इस दिन की स्थापना फिजियोथेरेपिस्ट की कड़ी मेहनत और स्वास्थ्य को बनाए रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मानित करने और जोर देने के लिए की थी. कई फिजियोथेरेपियों को रोगियों की जरूरतों के अनुरूप बनाया गया है. जैसा कि c इस थेरेपी की क्षमता बहुत अधिक और अत्यधिक प्रभावी है. इसके उपचार के तरीकों में विविधता है. इस वर्ल्ड फिजियोथेरेपी दिवस पर आइए कुछ सामान्य फिजियोथेरेपी उपचारों के बारे में जानें.More Related News