World Pharmacist Day 2021: 25 सितंबर 2021 को है 'वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे', यहां चेक करें भारत के Top फॉर्मेसी कॉलेज की लिस्ट
ABP News
World Pharmacist Day 2021: 25 सितंबर को दुनिया भर में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे 2021 मनाया जाएगा. इस साल विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2021 की थीम 'फार्मेसी: ऑलवेज ट्रस्टेड फॉर योर हेल्थ' है.
वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे 2021 कल, 25 सितंबर को फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका को मान और सम्मान देने के लिए मनाया जाएगा. इस साल विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2021 की थीम "फार्मेसी: ऑलवेज ट्रस्टेड फॉर योर हेल्थ" है. इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने की शुरुआत की थी. बता दें कि FIP फार्मासिस्ट और फार्मास्युटिकल वैज्ञानिकों के राष्ट्रीय संघों का वैश्विक महासंघ है.
सीबीएसई, ISC और राज्य बोर्डों सहित सभी बोर्डों के कक्षा 12 के परिणाम जारी किए जा चुके हैं ऐसे में जो छात्र फॉर्मेसी में करियर बनाना चाहते हैं वे टॉप फार्मेसी कॉलेजों की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं. टॉप फार्मेसी कॉलेजों की सूची हाल ही में जारी एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 के अनुसार है. NIRF इंडिया रैंकिंग 2015 में शुरू की गई थी और 2021 रैंकिंग इस सिस्टम का छठा एडिशन है.