World Organ Donation Day: अंगदान के बारे में कम ही लोग जानते हैं ये 10 बातें, एक्सपर्ट से जानें कुछ फैक्ट्स
NDTV India
Organ Donation Day: विश्व अंग दान दिवस जो हर साल 13 अगस्त को मनाया जाता है, अंगों को दान करने की जरूरत के बारे में जागरूकता पैदा करने का प्रयास करता है. अंगदान से अंग प्रत्यारोपण की जरूरत वाले लोगों की जान बचाने में मदद मिल सकती है.
World Organ Donation Day 2021: अंगदान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है. प्रत्यारोपण के लिए अंगों की खरीद में विफलता के कारण हर साल कई लोगों की जान चली जाती है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि भारत में हर साल अंगों की अनुपलब्धता के कारण लगभग 5,00,000 लोग मर जाते हैं. इस दिन का उद्देश्य लोगों को ऐसे अंग दान करने के लिए प्रोत्साहित करना है जो जीवन बचाने में मदद कर सकते हैं. अंगदान के प्रति जागरूकता का अभाव है. कई लोग कई कारणों से अंगदान नहीं करना चाहते हैं. इसके विपरीत, अंगदान करने के इच्छुक कुछ लोगों को इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं होती है. विश्व अंगदान दिवस नजदीक है, आइए जानते हैं अंगदान की प्रक्रिया के बारे में.More Related News