World MSME Day 2021: दुनिया भर में मनाया जा रहा है 'वर्ल्ड MSME डे', जानिए इसका महत्व और थीम
ABP News
27 जून को दुनिया भर में वर्ल्ड MSME डे मनाया जाता है. कोरोना काल में आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई की भूमिका और बढ़ गई हैंं. इस अवसर पर कई तरह के इवेंट आयोजित किए जाएंगे.
आज यानी 27 जून को दुनिया भर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग दिवस (MSME डे) मनाया जा रहा है. देश की अर्थव्यवस्था और विकास लक्ष्य को प्राप्त करने में MSME के योगदान की सराहना के उद्देश्य से इस दिन को मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र (UN) के अनुसार दुनिया में लगभग 90 प्रतिशत बिजनेस MSME से ही आते है. साथ ही दुनिया में रोजगार का 60 से 70 प्रतिशत हिस्सा ये MSME ही प्रदान करते हैं. इसके अलावा दुनियाभर के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 50 प्रतिशत योगदान इन MSME का ही है. MSME डे के इस मौके पर देश और दुनिया में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस साल UN और उसके सहयोगियों ने 'वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में MSME के रोल' को केंद्र में रखते हुए इस दिन को मनाने का आह्वान किया है.More Related News