
World Lion Day 2021 : "देश में शेरों की तेजी से बढ़ी तादाद", पीएम मोदी ने वर्ल्ड लॉयन डे पर दिया खास संदेश
NDTV India
Lion Day 2021 : पीएम मोदी का गृह राज्य गुजरात शेरों का सबसे बड़ा गढ़ है. गुजरात वन विभाग की हालिया रिपोर्ट बताती है कि राज्य में शेरों की संख्या 700 के पार कर चुकी है. इसमें 8 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है.
देश में एशियाई शेऱों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. पीएम मोदी (PM Modi) ने इस ट्वीट के साथ वर्ल्ड लॉयन डे (World Lion Day 2021) की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, भारत एशियाई शेरों का बड़ा घर है और ऐसा होने को लेकर वो गौरव महसूस करता है. मैं यह बताा चाहूंगा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में शेरों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. पीएम मोदी का गृह राज्य गुजरात शेरों का सबसे बड़ा गढ़ है. गुजरात वन विभाग की हालिया रिपोर्ट बताती है कि राज्य में शेरों की संख्या 700 के पार कर चुकी है. इसमें 8 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है.More Related News