
World Kidney Day 2021: किडनी रोगों को कैसे रख सकते हैं खुद से कोसों दूर, जानें क्रोनिक किडनी रोगियों के लिए कारगर टिप्स
NDTV India
World Kidney Day 2021: This day tries to create awareness about kidney diseases and the need to keep your kidneys healthy. Here are some ways that can help you prevent kidney diseases.
World Kidney Day 2021: विश्व किडनी दिवस प्रत्येक वर्ष मार्च के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है, जो कि एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में किडनी की बीमारी की पहचान करने की जरूरत पर दुनिया भर में जागरूकता फैलाने का दिन है. हाई रिस्क वाले समूह की आबादी में नियमित जांच से बीमारी की शुरुआती समय में ही पहचानने में मदद मिल सकती है. विश्व किडनी दिवस 2021 की थीम 'लिविंग वेल विद किडनी डिजीज' है. इस दिन के लिए शैक्षिक सेमिनार, सम्मेलन और जागरूकता रन आयोजित किए जा रहे हैं. विश्व किडनी दिवस 2021 पर, आइए हम इस अवसर का उपयोग किडनी रोगों के कारणों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए करें और इन्हें कैसे रोका जा सकता है इसके बारे में जानें.More Related News