![World Hepatitis Day 2021: हेपेटाइटिस क्या है, इसके प्रकार, लक्षण, कारण और उपचार](https://c.ndtvimg.com/2020-07/40kv4tv8_hepatitis_625x300_28_July_20.jpg)
World Hepatitis Day 2021: हेपेटाइटिस क्या है, इसके प्रकार, लक्षण, कारण और उपचार
NDTV India
World Hepatitis Day: विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई को पूरे विश्व में मनाया जाता है. हेपेटाइटिस डे को मनाने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक लोग हेपेटाइटिस बीमारी के प्रति जागरूक नहीं है, जिसके कारण वे टीका नहीं लगवाते है और यह बीमारी बढ़ती जाती है.
World Hepatitis Day 2021: हमारे शरीर के सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण अंगों में से लीवर एक है. हमारा शरीर ठीक तरीके से काम करें उसमें लीवर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है. लीवर पाचन क्रिया को ठीक रखने के साथ ही विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है. ऐसे में लीवर को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी होता है, लेकिन कई बार खराब आदतों के चलते शरीर हेपेटाइटिस जैसी बीमारी का शिकार हो जाता है. हेपेटाइटिस एक वायरल इंफेक्शन की बीमारी है. जिसके कारण लीवर पर सूजन आ जाती है और लीवर ठीक तरीके से काम नहीं करता है. हेपेटाइटिस बीमारी का समय रहते इलाज नहीं किया जाए तो लीवर फेल या फिर लीवर कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है. वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के अवसर पर हम आपको इस बीमारी के प्रकार, लक्षण और रोकथाम की जानकारी दे रहे है.More Related News