
World Hemophilia Day 2021: हीमोफिलिया से जूझ रही महिलाओं को प्रेग्नेंसी प्लानिंग से पहले ध्यान रखनी चाहिए ये बातें
NDTV India
World Hemophilia Day is observed on 17 April each year to spread awareness about this serious condition. 'Adapting to Change' is the theme for the World Hemophilia Day 2021.
World Hemophilia Day 2021: हीमोफिलिया एक विरासत में मिला रक्तस्राव विकार है जो रक्त के थक्के को रोकता है. यह सहज रक्तस्राव यानि ब्लीडिंग के साथ-साथ चोटों या सर्जरी के बाद ब्लीडिंग हो सकती है. सरल शब्दों में कहे तो, शरीर में क्लॉटिंग कारक पैदा करने में असमर्थता के कारण हीमोफिलिया होता है. थक्के कारक विशेष प्रोटीन होते हैं जो ब्लीडिंग को रोकने के लिए ठोस रूप से कार्य करते हैं. इस प्रकार, हेमोफिलिया से पीड़ित रोगी अक्सर एटिपिकल या अत्यधिक रक्तस्राव और खराब थक्के से परेशान हो सकते हैं. एक चोट के बाद भी खून बहाने लगता है और साथ ही आंतरिक रक्तस्राव का महत्वपूर्ण जोखिम होता है. जब मस्तिष्क या आंतों जैसे महत्वपूर्ण अंगों में ब्लीडिंग होता है, तो यह घातक साबित हो सकता है.More Related News