World Heart Day 2021: नौजवानों के बीच बढ़ रहा है 'साइलेंट किलर' हार्ट अटैक का खतरा, जानें- कौन हो रहे हैं इसके शिकार
ABP News
World Heart Day 2021: नौजवानों के बीच 'साइलेंट किलर' हार्ट अटैक का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में इससे बचाव बहुत जरूरी हो गया है. जानें हर्ट अटैक को लेकर क्या कहते हैं डॉक्टर.
नई दिल्लीः आज वर्ल्ड हर्ट डे है और आपको जानकर हैरानी होगी कि देश-दुनिया में जितनी मौत कोरोना की वजह से नहीं हुईं हैं उससे कहीं ज्यादा मौत हर साल दिल की बीमारी से हो जाता है. अगर भारत की बात करें तो 25 से 60 साल का के आयुवर्ग के लोग इस बीमारी से सबसे ज्यादा जान गंवा रहे हैं. WHO के मुताबिक कोरोना की वजह से पिछले साल दुनिया में 18 लाख 13 हजार लोगों की जान गई थी. जबकि साल 2019 में 1 करोड़ 79 लाख लोगों की मौत दिल की बीमारी के कारण हुई.
अगर हर्ट अटैक से होने वाली मौत के आंकड़ों को प्रतिशत में देखें तो पूरी दुनिया में हुई मौत का 32 प्रतिशत हिस्सा अकेले हर्ट अटैक का है. आंकड़ों का अगर विश्लेषण करें तो यह भी सामने आता है कि इन 1 करोड़ 79 लाख लोगों में 1 करोड़ 52 लाख वैसे लोग शामिल हैं जिन्हें सीधे दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई.