World Heart Day: आपकी हार्ट-रेट को 24 घंटे मॉनिटर करती हैं ये स्मार्टवॉच, सेहत का ऐसे रखती हैं ख्याल
ABP News
अगर आप भी अपनी सेहत को लेकर काफी गंभीर रहते हैं तो आपके लिए मार्केट में हर प्राइस रेंज में स्मार्टवॉच अवेलेबेल हैं. ये आपकी हार्ट रेट से लेकर आपके स्ट्रैस लेवल तक को मॉनिटर करती हैं.
आज दुनियाभर में वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जा रहा है. इस एक्सपर्ट्स ये बताते हैं कि अपने दिल को कैसे स्वस्थ रखा जाए. टेक्नोलॉजी के इस दौर में अपने दिल को स्वस्थ रखना पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा आसान हो गया है. आजकल मार्केट में ऐसी स्मार्टवॉच अवेलेबल हैं, जो 24 घंटे आपके हार्ट रेट को मॉनिटर करती हैं. इसके अलावा इनमें और भी कई ऐसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जो कि आपकी सेहत का ख्याल रखते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में.
Redmi Smart watchRedmi की ये वॉच 320×320 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 1.4 इंच का LCD कलर टच-स्क्रीन डिस्प्ले में लॉन्च हुई है. इसमें 120 वॉच फेस दिए गए हैं. बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 और 7 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं. आपको इसमें रनिंग और आउट-डोर साइकलिंग जैसी एक्टिविटी के लिए शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस घड़ी में हार्ट-रेट, जियोमैग्नेटिक और Ambient लाइट जैसे सेंसर्स भी हैं. इसमें 230mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैकअप देती है. इस वॉच में स्लीप ट्रैक से लेकर कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन के फीचर्स भी हैं. इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है