World First SMS: दुनिया के पहले SMS के एक अक्षर की कीमत 14.29 लाख रुपये तक, आज है नीलामी
ABP News
Text Message Auction : दुनिया के पहले एसएमएस की आज बोली लग रही है और यह 2 करोड़ रुपये तक में बिक सकता है. ये नीलामी पेरिस में मौजूद एगट्स ऑक्सन हाउस में होनी है. इसमें दुनियाभर के लोग शामिल होंगे.
Text Message Auction : व्हाट्सऐप (WhatsApp) और टेलीग्राम (Telegram) जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के आने के बाद से लगभग हम में से अधिकतर लोगों ने एसएमएस (शॉर्ट मैसेज सर्विस) करना छोड़ दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के पहले एसएमएस (SMS) की आज बोली लग रही है और यह 2 करोड़ रुपये तक में बिक सकता है. ये नीलामी पेरिस में मौजूद एगट्स ऑक्सन हाउस में होनी है. इसमें दुनियाभर के लोग शामिल होंगे.
2 करोड़ रुपये तक जा सकती है बोली
More Related News