
World Environment Day 2021: विश्व पर्यावरण दिवस आज, लोगों को जागरुक करने के लिए भेजें ये खास मैसेज
ABP News
दुनियाभर में हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. यह दिवस मनाने का उद्देश्य पर्यावरण के महत्व को बताना है. दुनियाभर में पर्यावरण ने हमें जो कुछ भी दिया है, उसका सम्मान करने और इसकी रक्षा करने प्रतिज्ञा लेने के लिए इसे मनाया जाता है.
नई दिल्लीः पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दुनियाभर में हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोगों को बताया जाता है कि हमें प्रकृति का सम्मान करना चाहिए. कोरोना वायरस से दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन के बीच मानवीय गतिविधियों में कमी से प्रकृति को खुद को क्लीन करने समय मिला है. विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के पीछे मुख्य विचार पर्यावरण के महत्व को बताना है. दुनियाभर में पर्यावरण ने हमें जो कुछ भी दिया है, उसका सम्मान करने और इसकी रक्षा करने प्रतिज्ञा लेने के लिए इसे मनाया जाता है. इस दिन सरकारें और नागरिक जागरूकता पैदा करने के लिए पर्यावरणीय मुद्दे पर फोकस करते हैं. पर्यावरण पर मशहूर हस्तियों के कोट्सMore Related News