![World Earth Day 2024: पृथ्वी दिवस पर गूगल ने पेश किया अनोखा डूडल, तस्वीरों से ऐसे दिया क्लाइमेट चेंज का मैसेज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/22/2802701-doodle-1.png?im=FitAndFill=(600,315))
World Earth Day 2024: पृथ्वी दिवस पर गूगल ने पेश किया अनोखा डूडल, तस्वीरों से ऐसे दिया क्लाइमेट चेंज का मैसेज
Zee News
गूगल की ओर बनाए गए इस डूडल में 5 तस्वीरें हैं. इसमें समंदर के बीच एक टापू है, एक रेगिस्तान की फोटो है, जंगल के बीच एक बहती नदी है और एक पहाड़ की तस्वीर है. ध्यान देने पर पता चलता है कि इन तस्वीरों में गूगल लिखा हुआ है.
नई दिल्ली: World Earth Day 2024: हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है. ऐसे में अब गूगल ने भी इस दिन को लेकर एक खास तरह का डूडल बनाया है. इस डूडल के जरिए जलवायु परिवर्तन यानी climate change पर प्रकाश डाला गया है. बता दें कि इस साल पृथ्वी दिवस का थीम 'प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक' यानी ग्रह बनाम प्लास्टिक है.
More Related News