'World Cup Final की तरह खेलेंगे ICC WTC Final', Team India के गेंदबाजों ने बनाया तगड़ा प्लान
Zee News
इशांत शर्मा ने कहा, ‘यह काफी भावनात्मक सफर रहा है, यह ऐसा आईसीसी टूर्नामेंट है जो 50 ओवर के वर्ल्ड कप फाइनल की तरह बड़ा है. विराट ने पहले भी कहा है कि यह एक महीने नहीं बल्कि लगातार 2 साल की मेहनत का नतीजा है.'
साउथैम्पटन: भारतीय टीम के गेंदबाजों का मानना है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना 2 साल की कड़ी मेहनत और कभी हार नहीं मानने वाले जज्बे का नतीजा है और टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ18 से 22 जून तक खेले जाने वाले मुकाबले के लिए अपना पूरा दमखम लगा देगी. Journey to the Final Preparations to play in England Putting the best foot forward ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 'बीसीसीआई डॉट टीवी' से कहा कि न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने से फायदे में रहेगी लेकिन टीम इंडिया (Team India) को इस चुनौती से निपटने के लिए हालात से सामांजस्य बैठाना होगा. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने इसकी तुलना वनडे वर्ल्ड कप से करते हुए कहा कि टीम को 110 फीसदी देना होगा. The bowling trio of , & discuss it all as gear up for the Final of the ICC WTC.More Related News