![World Cup 2019 का वायरल पाकिस्तानी फैन हुआ पहले से ज्यादा फेमस, अब इस म्यूजियम में होगा दीदार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/01/886818-pakistani-fan.jpg)
World Cup 2019 का वायरल पाकिस्तानी फैन हुआ पहले से ज्यादा फेमस, अब इस म्यूजियम में होगा दीदार
Zee News
पाकिस्तान (Pakistan) के क्रिकेट फैन शारिम अख्तर (Sarim Akhtar) वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के दौरान काफी फेमस हो गए थे, आईसीसी (ICC) ने भी 2 साल बाद उनको याद किया था.
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के दौरान एक मायूस पाकिस्तानी फैन शारिम अख्तर (Sarim Akhtar) का चेहरा तो आपको जरूर याद होगा. इस शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. आज भी इनकी फोटो को मीम्स (Memes) में बड़ी शिद्दत से इस्तेमाल किया जाता है. I got featured in Hong Kong museum of memes yohooo 12th June 2019, अब शारिम अख्तर (Sarim Akhtar) ने खुद की ये वायरल तस्वीर अफने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, इसके पीछे की वजह काफी खास है. दरअसल उनकी तस्वीर को 'हांगकांग म्यूजियम ऑफ मीम्स' (Hong Kong Museum Of Memes) में लगाया गया है, जिसे देखकर शारिम ने खुशी का इजहार किया है. — Sarim Akhtar (@msarimakhtar) Possibly the greatest ever?More Related News