
World Corona Update: पिछले 24 घंटे में आए 3 लाख 55 हजार से ज्यादा केस, 9714 मरीजों की हुई मौत
ABP News
दुनियाभर में कोरोना के मामलों में अब भी इजाफा हो रहा है. दुनिया में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 55 हजार 709 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, रिकवरी रेट में सुधार देखने को मिल रहा है. वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक अमेरिका में बीते 24 घंटे में 9,427 नए मामले सामने हैं, जबकि ब्राजील में 75 हजार 778 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. दुनियाभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 63 लाख 89 हजार 53 हो गई है.
दुनियाभर में कोरोना के मामलों में अब भी कमी देखने को नहीं मिल रही है. वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 55 हजार 709 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 63 लाख 89 हजार 53 हो गई है. कोरोना का बढ़ता ग्राफ चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि, कई देशों के रोजाना मामलों में कमी देखने को मिल रही है. पहले की तुलना में मौतों के कुल आंकड़ों में भी कमी देखने को मिली है. इसके अलावा, रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिला है. बता दें कि दुनिया में अब इस वायरस के संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 16 करोड़ 34 लाख 8 हजार 820 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9,714 मरीजों की मौत हुई है. भारत में शुक्रवार को आए 84,332 नए मामलेMore Related News