
World Corona Update: पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 2.97 लाख से अधिक नए केस, अबतक 16 करोड़ से ज्यादा मरीज हुए ठीक
ABP News
दुनिया में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 97 हजार 607 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, रिकवरी रेट में सुधार देखने को मिल रहा है. वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 5 हजार 285 नए मामले सामने हैं, जबकि ब्राजील में 75 हजार 778 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. दुनियाभर में बीते 24 घंटे में 6,519 लोगों की मौत हुई है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले अब भी बढ़ रहे हैं. वहीं, मृतकों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 97 हजार 607 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 67 लाख 5 हजार 45 हो गई है. पहले की तुलना में कोरोना का ग्राफ अब धीरे धीरे नीचे आ रहा है. कई देशों के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिली है. पहले की तुलना में दैनिक मौतों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है. इसके अलावा, रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिला है. बता दें कि दुनिया में अब इस वायरस के संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 16 करोड़ 73 लाख 7 हजार 654 हो गई है. भारत में शनिवार को आए 80,834 नए मामलेMore Related News