World Consumer Rights Day: जानिए वो 10 अधिकार जिससे उपभोक्ता बनता है 'किंग'
Zee News
World Consumer Rights Day: एक उपभोक्ता के तौर पर आप कितने सजग हैं, क्या आपको अपने अधिकार पता है? 15 मार्च को हर साल विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है, लेकिन अब भी उपभोक्ताओं के अपनी ताकत का अहसास नहीं है. तो आइए, समझिए और जागरूक बनिए अपने अधिकारों को लेकर.
World Consumer Rights Day: अगर देखा जाए तो हम अपनी दिनचर्या में जिस भी वस्तु या सेवा से जुड़ते हैं, हम उसके उपभोक्ता हैं, हर सेवा देने वाली कंपनी या उत्पाद की अपनी नियम और शर्तें होती हैं, ऐसे में उपभोक्ता को भी अपने अधिकारों के प्रति सजग होने की ज़रूरत है. ऐसा न हो कि हम पैसे भी ख़र्च करें और नुकसान भी हमारा ही हो. सरकार समय समय पर "जागो ग्राहक जागो " जैसे अभियान चलाती है, लेकिन हमें भी अपने अधिकारों और कर्तव्य की जानकारी होना जरूरी है. Consumer Protection Act: उपभोक्ता संरक्षण कानून में केंद्र सरकार ने कई बड़े बदलाव किए हैं. नए उपभोक्ता कानून लागू होने के बाद कंपनियों और उनके विज्ञापन करने वाले कलाकारों की जवाबदेही पहले से ज्यादा हो गई है. ऐसे में उपभोक्ता अब पहले से ज्यादा सशक्त होकर खरीदारी कर सकते हैं. सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 (Consumer Protection Act, 2019) के ई-कॉमर्स कंपनियों को भी हैं शामिल किया है.More Related News