
World Cancer Day: कैंसर होने से पहले शरीर देने लगता है संकेत, पहचान कर सही समय पर शुरू करें इलाज
Zee News
World Cancer Day: ‘कैंसर’ नाम सुनते ही मन में डर बैठ जाता है क्यों कि आपने कई लोगो को सही समय पर इलाज न मिलने के कारण कैंसर से हारते हुए देखा है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सही समय पर इस बीमारी को पहचानकर सही समय पर पीड़ित का इलाज करवाना शुरू कर सकते हैं.
नई दिल्ली: World Cancer Day: ‘कैंसर’ नाम सुनते ही मन में डर बैठ जाता है क्यों कि आपने कई लोगो को सही समय पर इलाज न मिलने के कारण कैंसर से हारते हुए देखा है. मानव शरीर में कई अनिगिनत कोशिकाएं होती हैं इनमें कई बार विभाजन होता रहता है और यह हमारे शरीर को नियंत्रित रखता है पर कभी-कभी यह कोशिकाएं बेहिसाब तरीके से बढ़ने लगती हैं और शरीर का नियंत्रण बिगड़ जाता है. उसे ही कैंसर कहा जाता है. इसी साल फरवरी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में बताया कि साल 2018 से 2020 के बीच देश में कैंसर के 40 लाख केस सामने आए. WHO के मुताबिक ज्यादा कैंसर होने वाले 172 देशों की सूची में भारत का स्थान 155वां हैं. कैंसर कई प्रकार के हैं पर इस समय होने वाले सबसे प्रमुख कैंसर की बात करें तो उनमे महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर आज कल तेजी से फैल रहा है. प्रोस्टेट कैंसर और लिम्फोमा कैंसर जिनके बारे में जानना व समय पर इलाज बहुत आवश्यक है.
स्तन कैंसर के बढ़ते मामले