
World Cadet Championship: विश्व कैडेट चैंपियनशिप में भारत ने जीते 5 गोल्ड सहित 13 मेडल, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
ABP News
World Cadet Championship: हंगरी में विश्व कैडेट चैंपियनशिप में भारत के युवा पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. भारत के लिए प्रिया मालिक, तनु और कोमल पांचाल ने लड़कियों के इवेंट में गोल्ड जीता.
World Cadet Championship: हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व कैडेट चैंपियनशिप में भारत के युवा पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण सहित 13 पदक अपने नाम किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम की इस बेहतरीन उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी है. इस चैंपियनशिप के आखिरी दिन भारतीय पहलवान प्रिया मालिक ने 73 किग्रा भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की पहलवान सेनिया पटापोविच को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के लिए अपने बधाई संदेश में कहा, "हंगरी के बुडापेस्ट में भारत ने विश्व कैडेट चैंपियनशिप में 5 स्वर्ण सहित 13 पदक जीते हैं. इसके लिए हमारी टीम को बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं."More Related News