![World Breastfeeding Week: महामारी के दौरान नई मांओं के लिए जरूरी टिप्स, जानें क्या करें और क्या न करें](https://c.ndtvimg.com/2021-08/s806g1c8_breastfeeding-_640x480_02_August_21.jpg)
World Breastfeeding Week: महामारी के दौरान नई मांओं के लिए जरूरी टिप्स, जानें क्या करें और क्या न करें
NDTV India
World Breastfeeding Week: वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, कुछ गर्भवती महिलाओं या नई माताओं को अवसाद या चिंता हो सकती है, खासकर अगर वह पॉजिटिव हो जाती है या हल्के लक्षणों से पीड़ित होती है. इसलिए, रोजमर्रा की चिंताओं को दूर रखने के लिए साथी और परिवार का समर्थन जरूरी है.
World Breastfeeding Week 2021: कोरोनावायरस महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन विशेष रूप से गर्भवती और नई माताओं के लिए कठिन रहे हैं. उनके लिए प्रमुख चिंता में अपने शिशु को स्तनपान कराना है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर एक मां का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, तो वह कुछ सावधानियों का पालन करते हुए बच्चे को दूध पिला सकती है. वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, कुछ गर्भवती महिलाओं या नई माताओं को अवसाद या चिंता हो सकती है, खासकर अगर वह पॉजिटिव हो जाती है या हल्के लक्षणों से पीड़ित होती है. इसलिए, रोजमर्रा की चिंताओं को दूर रखने के लिए साथी और परिवार का समर्थन जरूरी है. फिर भी कई माताओं के मन में अभी सवाल है कि महामारी के दौरान अपना और बच्चे के बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें.More Related News