World Brain Tumour Day 2021: लाइफस्टाइल में कौन से बदलाव करें? ब्रेन ट्यूमर के इलाज के साथ जानें इसके बारे में सबकुछ
NDTV India
World Brain Tumour Day is observed on 8 June every year to raise awareness about this condition. Here's all you need to know about the importance of timely treatment for brain tumour.
World Brain Tumour Day 2021: ब्रेन ट्यूमर एक ऐसी स्थिति है जिसमें बिना ज्यादा देरी किए तुरंत इलाज की जरूरत होती है. उपचार में कोई भी देरी स्थिति को और अधिक जटिल बना सकती है और कुछ मामलों में घातक भी हो सकती है. वर्तमान महामारी के समय में मरीजों का इलाज करना चिंता का विषय बन गया है क्योंकि संक्रमण के डर से मरीज अस्पतालों का चक्कर लगाने से डर रहे हैं. अन्य कैंसर के विपरीत, ब्रेन ट्यूमर अन्य अंगों में नहीं फैलता है. वे या तो सौम्य या घातक होते हैं, और इन्हें हाई ग्रेड या लो ग्रेड में विभाजित किया गया है.More Related News