
World Bicycle Day 2021: जानिए क्यों और कब विश्व बाइसिकल दिवस मनाया जाता है, क्या हैं खास मैसेज
ABP News
World Bicycle Day 2021: टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए भी फिट और स्वस्थ रहने का एक बेहतर तरीका है. साइकिलिंग कार्बन डाइऑक्सीइड उत्सर्जन कमी में योगदान करती है क्योंकि उसमें स्वाभाविक जीरो उत्सर्जन मान होता है.
पर्यावरण के अनुकूल, सबसे सस्ता और हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहतर परिवहन का माध्यम साइकिल है. साइकिल इतिहास की हैरतअंगेज खोजों में से एक है. ये परिवहन के लिए टिकाऊ, स्वच्छ, भरोसमंद, किफायती, सुगम, सरल और इस्तेमाल में आसान है. उसके अलावा, टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए भी फिट और स्वस्थ रहने का एक बेहतर तरीका है. विशेषज्ञों के मुताबिक, साइकलिंग से सभी उम्र के लोगों को सेहत का शानदार फायदा पहुंचता है. कोरोना वायरस महामारी के बीच बताना जरूरी है कि साइकलिंग ने एक बार फिर परिवहन के बेहतर माध्यम में अपनी उपयोगिता साबित की है. साइकिल का नियमित इस्तेमाल करनेवाले यात्री भी सहमत हैं कि साइकिलिंग वक्त और ट्रैफिक जाम की झंझटों से बचाती है. दुनिया के ज्यादातर शहरों में साइकिल से सफर करनेवालों के लिए अलग लाइन है. विश्व बाइसिकल दिवस क्यों मनाा जाता है?साइकिल का उपयोग बढ़ाने का मतल ग्रीनहाउस गैस का कम उत्सर्जन- साइकिलिंग कार्बन डाइऑक्सीइड उत्सर्जन कमी में योगदान करती है क्योंकि उसमें स्वाभाविक जीरो उत्सर्जन मान होता है.More Related News