
World Bee Day: क्या आप मधुमक्खियों से जुड़ी इन रोचक बातों को जानते हैं?
ABP News
World Bee Day: किसी मधुमक्खी का पसंदीदा कौन सा है? वैज्ञानिकों को अभी तक इसका जवाब नहीं मिला है. लेकिन, 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर आप मधुमक्खी की जिंदगी से लोकतंत्र का पाठ सीखने के अलावा कई आश्चर्यजनक बातें जान सकते हैं.
मधुमक्खियां सबसे बड़ी पॉलीनेटर होती हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि अगर मधुमक्खियों का धरती से सफाया कर दिया जाए, तो ग्रह का पूरा पारिस्थितिकी तंत्र आसानी से नष्ट हो जाएगा. दुर्भाग्य से बहुत सारी मधुमक्खियों की प्रजातियों को जमीन के इस्तेमाल में बदलाव, कीटनाशक, सघन कृषि और जलवायु परिवर्तन के कारण खतरा पैदा हो गया है. लेकिन कई उपायों के जरिए उन्हें फलने-फूलने में आप मदद कर सकते हैं. इंसानी गतिविधियों के कारण मधुमक्खियों को होनेवाले खतरों से आगाह करने के लिए विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है. इस दिन का ये भी मकसद है कि लोग छोटे भिनभिनाने वाले जीवों के पारिस्थिति तंत्र में निभानेवाली महत्वपूर्ण भूमिका से वाकिफ हों. आज विश्व दिवस के मौके पर प्रकृति के सबसे सख्त कामकाजी पॉलीनेटर के बारे में कुछ आश्चर्यजनक बातें जानना चाहिए.More Related News