Work From Home से घर बैठे बन जाएंगे 1.5 लाख रुपये, इस तरह से करना होगा खर्चों का इस्तेमाल
Zee News
Work From Home Savings: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है. एक बार फिर देश में लॉकडाउन जैसे हालात हैं. फैक्ट्रियां, दुकानें, ऑफिस सबकुछ बंद है. लोग घरों में रहकर अपना काम कर रहे हैं.
नई दिल्ली: Work From Home Savings: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है. एक बार फिर देश में लॉकडाउन जैसे हालात हैं. फैक्ट्रियां, दुकानें, ऑफिस सबकुछ बंद है. लोग घरों में रहकर अपना काम कर रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं कि हालात बहुत बुरे हैं, लेकिन इस बीच एक अच्छी बात ये हुई है कि वर्क फ्रॉम होम के इस नए कल्चर ने इंसान को कम खर्चों में रहना सिखा दिया है. जो लोग रेगुलर जॉब में हैं और जिनका काम घर से बैठकर फोन या लैपटॉप से किया जा सकता है. उनके लिए हर महीने होने वाले खर्चों में कटौती हुई है. अगर इन कटौतियों को बचत में तब्दील कर दिया जाए तो अच्छी रकम इकट्ठा की जा सकती है. हम आपको बताने जा रहे हैं वो खर्चे जो ऑफिस जाने के लिए हर महीने आप खर्च करते ही हैं. ये खर्चे हर किसी के लिए अलग अलग होंगे, इसलिए इसे आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं. इन महीने के खर्चों को अगर बचाकर SIP कर दी जाए तो आप कम से कम साल भर में 1.5 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं.More Related News