![Work From Home नहीं Office से काम करना चाहते हैं 72% भारतीय, Hybrid कल्चर की बढ़ रही मांग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/16/923667-whf.jpg)
Work From Home नहीं Office से काम करना चाहते हैं 72% भारतीय, Hybrid कल्चर की बढ़ रही मांग
Zee News
Linkedin के इस सर्वे में कहा गया है कि कर्मचारियों को ये महसूस हो रहा है कि Work from Home से उनके करियर पर Negative असर पड़ रहा है. सर्वे में शामिल 71% लोगों को लगता है कि घर के बजाए ऑफिस में काम करने से उन्हें उनके बॉस और सीनियर्स से ज्यादा फायदा मिलेगा.
नई दिल्ली: Work From Home Survey: कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से शुरू हुए Work From Home कल्चर से अब डेढ़ साल के बाद भारतीय ऊबने लगे हैं. अब वो घर से नहीं बल्कि ऑफिस जाकर काम करना चाहते हैं. इसे लेकर अमेरिकी Business and Employment Oriented Online Service कंपनी Linkedin ने एक सर्वे किया है.
Linkedin की ओर से किए गए सर्वे में अलग अलग सेक्टर की की कंपनियों के बीच कराए गए सर्वे में ये बात निकलकर सामने आई कि 72 परसेंट लोग Work From Home की जगह ऑफिस से काम करना ज्यादा बेहतर मानते हैं. इस सर्वे में एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.