
Work from home के दौरान लैपटॉप हो रहा है हैंग तो ऐसे पाएं इस समस्या से छुटकारा
ABP News
घर से काम करते हुए लैपटॉप या कम्प्यूटर का हैंग हो जाना या फिर स्लो चलने से काम में रुकावट आ जाती है. ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जो आपकी इस समस्या को हल कर सकते हैं.
कोरोना काल में अभी भी कई कंपनियां अपने एंप्लॉइज से वर्क फ्रॉम होम ही करवा रही हैं. वहीं बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें घर से काम करने के दौरान कंम्प्यूटर के हैंग होने या फिर स्लो चलने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन विंडो अपडेट, रैम अपग्रेड और री-स्टार्ट कुछ ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं लैपटॉप हैंग होने की समस्या को कैसे दूर करें. Restart भी है अच्छा ऑप्शनबहुत सारे यूजर्स कई दिनों तक अपने लैपटॉप को री स्टार्ट नहीं करते हैं. वींडो 10 में कम्प्यूटर अपने आप स्लीप मोड में चला जाता है, लेकिन जो टास्क आपने बंद नहीं की होती, वह बैकग्राउंड में चलती रहती हैं. ऐसा ज्यादा लगातार समय तक होने के लैपटॉप स्लो हो जाता है. इसलिए अपना काम खत्म होने के बाद हर दिन लैपटॉप को बंद कर दें. इस तरीके से बैकग्राउंड में चलने वाले सभी टास्क बंद हो जाएंगी.More Related News