Work From Home: कंपनियों को दिसंबर 2022 तक 'वर्क फ्रॉम होम' की सलाह, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
Zee News
Work From Home: आउटर रिंग रोड पर कई आइटी कंपनियां स्थित हैं. ऐसे में सरकार ने यहां स्थित कंपनियों के लिए Work From Home की एडवाइजरी जारी की है. जानिए क्या कहा गया है इसमें?
कर्नाटक: Work from Home: कोरोना संक्रमण की वजह से ज्यादातर ऑफिसों में कर्मचारी घर बैठे काम करने को मजबूर हैं. ऐसे में वर्क फ्रॉम होम का कल्चर (Work From Home Culture) बढ़ा है. लेकिन कर्नाटक से एक नया मामला सामने आया है. यहां पर आउटर रिंग रोड पर प्रस्तावित मेट्रो का काम जारी है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी होगी. ऐसे में स्थिति देखते हुए वहां की तमाम कंपनियों को डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्राॅनिक्स, आईटी, टीवी व विज्ञान एप्र प्रौद्योगिकी की तरफ से एक पत्र भेजा गया है. इस पत्र में कंपनियों को दिसंबर 2022 तक वर्क फ्राॅम होम जारी करने की सलाह दी गई है. मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन का हवाला देते हुए इस पत्र में लिखा गया है कि 'आउटर रिंग रोड पर सेंट्रल सिल्क बोर्ड से केआर पुरम तक प्रस्तावित मेट्रो लाइन के कारण कर्मचारियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्राॅनिक्स के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ईवी रमना रेड्डी ने कहा कि यह काम डेढ़ से दो साल तक जारी रह सकता है. ऐसी स्थिति में कंपनियां अपने कर्मचारियों के हित को ध्यान मे रखते हुए वर्क फ्राॅम होम जारी रख सकती हैं.More Related News