![Womens World Cup 2022: वॉर्मअप मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2 रन से हराया, हरमनप्रीत ने जड़ा शतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/bb4071a5f19f3b8a9c433f09c5cd6351_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Womens World Cup 2022: वॉर्मअप मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2 रन से हराया, हरमनप्रीत ने जड़ा शतक
ABP News
महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 से पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वॉर्मअप मैच में 2 रन से हरा दिया है. इसमें हरमनप्रीत कौर ने शतक लगाया है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को वॉर्मअप मैच में 2 रन से हरा दिया है. महिला क्रिकेट विश्वकप से पहले खेले जा रहे वॉर्मअप मैच में यह भारत की पहली जीत है. टीम इंडिया के लिए हरमनप्रीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. जबकि ओपनर खिलाड़ी यास्तिका भाटिया ने भी अर्धशतक लगाया. वहीं गेंदबाजी में राजेश्वरी गायकवाड़ ने दम दिखाया. उन्होंने 4 विकेट झटके.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 244 रन बनाए. इस दौरान हरमनप्रीत ने शतक लगाया. उन्होंने 114 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए. हरमनप्रीत की इस पारी में 9 चौके भी शामिल रही. जबकि ओपनर खिलाड़ी यास्तिका ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया.