
Women's World Cup 2022: एलिस पैरी ने बताया कौन है टीम इंडिया में सबसे खतरनाक, बैटिंग लाइन-अप को लेकर कही यह बात
ABP News
ऑस्ट्रेलिया की स्टार हरफनमौला क्रिकेटर एलिस पैरी ने कहा है कि भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम विश्व कप के आगामी मैच में उनकी टीम के लिये बड़ी चुनौती पेश करेगा.
ऑस्ट्रेलिया की स्टार हरफनमौला क्रिकेटर एलिस पैरी ने कहा है कि भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम विश्व कप के आगामी मैच में उनकी टीम के लिये बड़ी चुनौती पेश करेगा, खासकर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी खतरनाक बल्लेबाजों को वह महिला बिग बैश लीग में देख ही चुकी हैं. रिकॉर्ड सातवां खिताब जीतने की कोशिश में जुटी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक चारों मैच जीत लिये हैं. मेग लानिंग की कप्तानी वाली टीम का सामना अब पिछली उपविजेता भारतीय टीम से होगा.
पैरी ने हरमनप्रीत कौर और स्मृति की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘हमें भारतीय बल्लेबाजी की ताकत का अहसास है. स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर दो सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से हैं. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया है.’’