Women's One-off Test: स्नेह राणा ने किया कमाल, पहले ही टेस्ट में बनाया विश्व रिकॉर्ड
NDTV India
Womens One-off Test: अपना पहला टेस्ट खेल रही आल राउंडर स्नेह राणा (Sneh Rana) नाबाद 80 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी और तानिया भाटिया (Taniya Bhatia) नाबाद 44 रन के साथ नौंवे विकेट के लिये 104 रन की रिकार्ड साझेदारी से भारत ने शनिवार को यहां चौथे और अंतिम दिन इंग्लैंड (England Women Team) से एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रा कराया.
Women's One-off Test: अपना पहला टेस्ट खेल रही आल राउंडर स्नेह राणा (Sneh Rana) नाबाद 80 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी और तानिया भाटिया (Taniya Bhatia) नाबाद 44 रन के साथ नौंवे विकेट के लिये 104 रन की रिकार्ड साझेदारी से भारत ने शनिवार को यहां चौथे और अंतिम दिन इंग्लैंड (England Women Team) से एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रा कराया. स्नेह राणा (Sneh Rana) विश्व क्रिकेट में इकलौते ऐसी खिलाड़ी बन गईं हैं जिनके नाम टेस्ट डेब्यू में अर्धशतक और 4 विकेट हॉल करने का कमाल दर्ज हो गया है. इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 231 रन पर सिमट गयी और मेजबानों ने उसे फॉलो ऑन दिया. शीर्ष क्रम ने फिर भारत को अच्छी शुरूआत करायी, पर मध्यक्रम फिर चरमरा गया। इसके बावजूद भारत ने निचले क्रम के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दूसरी पारी में आठ विकेट पर 344 रन बनाये और मैच ड्रा कराया.'More Related News