Women's ODI Ranking: स्मृति मंधाना और यास्तिका की रैकिंग सुधरी, कप्तान मिताली को नुकसान
ABP News
ICC ने महिला क्रिकेटरों की रैंकिंग जारी की है. बल्लेबाजों की टॉप-5 में ऑस्ट्रेलिया की चार खिलाड़ी काबिज़ हैं.
भारत की स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया की ICC की महिला वनडे रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. मंधाना जहां 10वें नंबर पर आ गई हैं वहीं यास्तिका 39वें स्थान पर पहुंच गईं हैं. उधर, कप्तान मिताली राज को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. वह आठवें स्थान पर खिसक गईं हैं. गेंदबाजों में पूजा वस्त्रकार की रैंकिंग में 13 स्थानों का जबरदस्त सुधार हुआ है.
मंधाना और भाटिया को मिला अच्छे प्रदर्शन का फायदान्यूजीलैंड में चल रहे ICC महिला वर्ल्ड कप में भारत के पिछले तीन मैचों में 35, 10 और 30 रन की पारियां खेलने वाली स्टार सलामी बल्लेबाज मंधाना एक स्थान ऊपर चढ़कर 663 अंक के साथ टॉप-10 में पहुंच गईं. यास्तिका भाटिया की रैंकिंग में भी जबरदस्त सुधार हुआ है. उन्होंने भारत के पिछले दो मैचों में आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक बनाए थे. इस प्रदर्शन का फायदा उन्हें वर्ल्ड रैकिंग में आठ पायदान के सुधार के तौर पर मिला.