
Women’s Cricketer of the Year 2021: स्मृति मंधाना बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर, इन पारियों ने बनाया विजेता
ABP News
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने साल 2021 में 22 इंटरनेशनल मैचों में 38.86 की औसत से 855 रन बनाए.
ICC Women’s Cricketer of the Year 2021: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकटर बन गई हैं. बीते साल इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी दमदार पारियों की बदौलत उन्हें इस बार 'रचेल हेहो फ्लिंट' ट्रॉफी के लिए चुना गया है. साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर को यह ट्रॉफी दी जाती है.
स्मृति मंधाना ने बीते साल कई यादगार पारियां खेली. सीमित ओवरों के क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में संघर्ष करती टीम इंडिया के लिए एकमात्र स्मृति मंधाना ने खूब रन बटोरे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 मैचों में भारत को केवल 2 जीत हासिल हुई थी. इन दोनों जीत में मंधाना की खास भूमिका थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 80 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारतीय टीम को 158 रन का लक्ष्य हासिल कराया था. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ आखिरी टी-20 में भी उन्होंने 48 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को सांत्वना जीत दिलाई थी.