Women Assault In Pak: पाकिस्तान में अकेले पुरूषों के निकलने पर लगे बैन, बेनजीर भुट्टो की बेटी ने की मांग
ABP News
Women Assault In Pak: बख्तावर भुट्टो जरदारी ने कहा- अकेले मर्दों को सार्वजनिक स्थलों पर जाने पर रोक लगनी चाहिए. हमें महिलाओं की सुरक्षा के लिए और ज्यादा महिलाओं की आवश्यकता है.
Women Assault In Pakistan: पाकिस्तान में पिछले दस दिनों के अंदर सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के खिलाफ जघन्य वारदात के कई मामले सामने आने के बाद प्रमुख हस्तियों से लेकर सेलिब्रिटीज तक सोशल मीडिया अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. इसके साथ ही, वे सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग कर रहे. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी ने ट्विटर पर कहा- एक और घटना जिस पर ध्यान देने की जरूरत है. अथॉरिटीज से बख्तावर ने कहा- एक और पीड़ादयक अनुभव पुलिस द्वारा देखा गया, जो बैकअफ के लिए कॉल करने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हथियार के उपयोग करने की क्षमता के बावजूद मदद करने से इनकार कर दिया.More Related News