
Woman Vs Wild: सनी लियोनी के घर में घुसा कॉकरोच, पति-पत्नी की हो गई ऐसी हालत
ABP News
वीडियो में सनी घर में घुसे कॉकरोच से पंगा लेती दिखाई दे रही है और इसे भागने में उनके पति डेनियल उनका पूरा साथ दे रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि काफी तेजी से इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो सनी लियोनी के घर का है. वीडियो में सनी घर में घुसे कॉकरोच से पंगा लेती दिखाई दे रही है और इसे भागने में उनके पति डेनियल उनका पूरा साथ दे रहे हैं. वीडियो उतना मस्ती भरा है शेयर करने के कुछ ही देर में ये खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस के साथ शेयर करते हुए सनी लियोनी ने कैप्शन में लिखा, 'वुमेन वर्सेज वाइल्ड (फ्लाइंग कॉकरोच वर्जन). मिस्टर वीबर को एक्शन में देखने के लिए वीडियो को लास्ट तक जरूर देखिए.' इसके साथ ही सनी ने इस बात की जानकारी भी दी है इस वीडियो को बनाते समय किसी भी कॉकरोच को चोट नहीं पहुंचाई गई है.More Related News