
Wipro कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! इस साल दूसरी बार बढ़ेगी सैलरी, 1 सितंबर से लागू होगी बढ़ोतरी
Zee News
Wipro Salary Hike: कोरोना काल में लोगों की नौकरियां गईं, सैलरी में कटौती हुई, लेकिन विप्रो ने जो किया वो अपने आप में मिसाल है. विप्रो अपने कर्मचारियों की सैलरी में इस साल दूसरी बार इजाफा करने जा रही है.
नई दिल्ली: Wipro Salary Hike: देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में से एक Wipro Ltd के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. Wipro अपने कर्मचारियों की सैलरी में इस साल दूसरी बार इजाफा करने जा रहा है. 1 सितंबर 2021 से Wipro के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी, इसका ऐलान कंपनी ने पहले किया था. कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि Wipro लिमिटेड 1 सितंबर, 2021 से प्रभावी बैंड B3 (असिस्टेंट मैनेजर और उससे नीचे) तक के सभी योग्य कर्मचारियों के लिए मेरिट सैलरी इंक्रीज (MSI) की शुरुआत करेगा. जनवरी 2021 में, कंपनी ने इन बैंड में योग्य कर्मचारियों के लिए सैलरी की घोषणा की थी, कंपनी के 80 परसेंट कर्मचारी इसी बैंड में आते हैं. इस साल उनकी सैलरी में दूसरी बढ़ोतरी होगी.More Related News