![Winter Tips: ठंड के मौसम में बच्चों को नहलाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/f8bc7634acb3d80ebcc94bf2eb9c3a7a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Winter Tips: ठंड के मौसम में बच्चों को नहलाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान
ABP News
Child Care Tips: बच्चों को नहलाने से पहले शरीर को गुनगुने तेल से मालिश कर दें. ध्यान रखें कि मालिश धूप में ही करें. अगर बाहर ज्यादा ठंड है तो कमरे के अंदर मालिश करें.
Child Care Tips: छोटे बच्चों (Newborn Baby) की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं है. सर्दियों के मौसम (Winter Season) में तो कई बार मां को यह समझ में नहीं आता कि किस तरह बच्चे की देखभाल की जाए. बच्चों का इम्यून सिस्टम (Immune System) कमजोर होता है और ठंड में इस कारण उनका विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. सबसे ज्यादा मुश्किल छोटे बच्चों को नहलाने में आती है. आपकी थोड़ी लापरवाही बच्चों को बीमार कर सकती है. अगर आप भी नई मां बनी हैं और बच्चे को ठंड में नहलाने को लेकर परेशान रहती हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं. तो चलिए जानते किस तरह आप सर्दियों में बच्चे को आसानी से नहला सकते हैं.
बच्चों को नहलाने से पहले करें मालिश