Winter Session 2021: मायावती की केंद्र को सलाह- सदन को पूरे विश्वास में लेकर काम करे तो बेहतर होगा
ABP News
Mayawati On Constitution Day,: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर पर कई ट्वीट किए हैं और सरकार से खास अपील की है.
UP News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद सत्र के मद्देनजर सरकार को सलाह दी कि वह सदन को पूरे विश्वास में लेकर काम करे तो बेहतर होगा. बसपा प्रमुख ने अपनी पार्टी के सांसदों को निर्देश दिया कि वे देश व जनहित के अहम मुद्दों को नियमों के तहत पूरी तैयारी के साथ सदन के दोनों सदनों में उठाएं. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से प्रारंभ हो रहा है. आशा है कि सरकार तीन दिन पूर्व ’संविधान दिवस’ पर जनता से किए गए अपने वादों को नहीं भूलेगी, बल्कि उन्हें सही ढंग से निभाएगी भी. किसानों के सभी मुद्दों के प्रति भी सरकार का रुख क्या होता है, इस पर भी सबकी नजर रहेगी."
मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘बसपा के सभी सांसदों को भी निर्देश दिया गया है कि वे देश व जनहित के अहम मुद्दों को नियमों के तहत ही पूरी तैयारी के साथ सदन के दोनों सदनों में जरूर उठाएं. सरकार भी अपनी ओर से सदन को पूरे विश्वास में लेकर काम करे, तो बेहतर होगा.’’